चतरा के टंडवा थानाक्षेत्र के मिश्रौल गांव में कुंए से संदिग्ध अवस्था में अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गयी. अधेड़ की पहचान ज्ञानी ठाकुर के रूप में हुई है. परिजनो के अनुसार ज्ञानी ठाकुर गांव में ही नाई का काम करता था. रविवार की रात वह गांव के ही एक व्यक्ति के घर शादी समारोह मे गया था. देर रात वो अपने घर जाने के लिए निकला. लेकिन, घर नहीं पहुंचा. जब खोजबीन शुरू की गयी तो कुएं में उसकी लाश तैरती मिली. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का आरोप है कि किसी ने आपसी रंजिश में ज्ञानी ठाकुर की हत्या कर दी. जबकि, ग्रामीण इसे आत्महत्या का मामला मान रहे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.