गढ़वा : समाहरणालय स्थित सभागार में आज उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा “विकसित भारत संकल्प यात्रा” एवं “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में अब तक हुए संचालित कार्यक्रमों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई। “विकसित भारत संकल्प यात्रा” को लेकर रोस्टर अनुसार विभिन्न पंचायत में संचालित हो रहे एलईडी युक्त वाहन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने एलईडी वाहन के आगमन पर पंचायत में उसका JSLPS द्वारा स्वागत करने, विकसित भारत का आम जनों के बीच संकल्प दिलाने, माननीय प्रधानमंत्री के रिकॉर्ड वीडियो मैसेज को जन-जन तक पहुंचाने एवं आम जनों से मेरी कहानी मेरी जुबानी थीम के तहत लाभुकों को दी गई भारत सरकार की योजनाओं के लाभ से जुड़े जानकारी लेने को लेकर निर्देश दिया गया। इस कार्यक्रम में हेल्थ, बैंक, कृषि समेत अन्य से जुड़े स्टॉल आदि लगाने एवं आमजनों को भारत सरकार की योजनाओं का लाभ एवं जानकारी देने को लेकर भी निर्देशित किया गया। जिससे आम जनों को भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी पूर्ण रूप से दी जा सके। उक्त कार्यक्रम की अनिवार्य रूप से प्रतिदिन की ऑनलाइन रिपोर्टिंग करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त द्वारा “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के संचालन से जुड़ी समीक्षा करते हुए कार्यक्रम के माध्यम से शिविरों में प्राप्त आवेदन का निष्पादन कर उसे ऑनलाइन पोर्टल पर प्रतिदिन अपलोड करने का निर्देश दिया गया। जिससे डिस्पोजल हुए मामलों को एवं प्रक्रियाधीन मामलों को देखा जा सके। उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर दी जा रही परिसंपत्तियों एवं स्वीकृति पत्रों का भी अनिवार्य रूप से डाटा ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया। इनमें मुख्य रूप से साइकिल वितरण, बर्थ सर्टिफिकेट, आधार कार्ड अपडेट य्य निर्माण, कंबल वितरण, राशन कार्ड से जुड़े मामले, राजस्व से जुड़े मामले, दिव्यांयगता प्रमाण पत्र से जुड़े मामले, सोना सोबरन धोती साड़ी लूंगी वितरण, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन से जुड़े मामले, बिरसा कूप संवर्धन योजना एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
कई प्रखंडों द्वारा आयोजित हो रहे कार्यक्रमों एवं उनमें दी जा रही परिसंपत्तियों एवं स्वीकृति पत्रों का प्रतिदिन ऑनलाइन रिपोर्टिंग नहीं करने को लेकर नाराजगी व्यक्त करते उपायुक्त ने सभी प्रखंडों, नगर पंचायत में आयोजित हो रहे शिविरों में दिए जा रहे सरकारी योजनाओं के लाभ एवं हो रहे समस्याओं के समाधान से जुड़े सभी रिपोर्ट को ऑनलाइन अप टू डेट रखने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर उक्त कार्यक्रमों का सफल संचालन सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप करने का निर्देश दिया। इस बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा बिजय कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी समेत ऑनलाइन माध्यम वीसी के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी मौजूद थे।