आज झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर टाउन हॉल गढ़वा के मैदान में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्य में उपायुक्त समेत पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष सतनारायण यादव, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा बिजय कुमार समेत अन्य अतिथियों के आगमन पर जेएसएलपीएस गढ़वा की दीदीयों द्वारा पारंपरिक ढंग से उनका स्वागत किया गया एवं आभार व्यक्त करते हुए सभी को पुष्प गुच्छ एवं पौधा भेंट किया गया।
मंच से संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन काफी विशेष दिन है। उन्होंने कहा कि आमजनों के जीवन में जो बदलाव आए हैं उसे हम महसूस कर सकते हैं। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के सहयोग से गरीबों को आवास का लाभ मिल रहा है, मनरेगा का लाभ मिल रहा है, सदर अस्पताल की स्थिति में बदलाव हुआ है, हर तरफ विकास हुआ है, व्यवस्थाओं में सुधार हुआ है। राज्य ने जो प्रगति की है उसे बताने की आवश्यकता नहीं है, यह हम सभी के समक्ष है, यह बहुत गौरव का दिन है, हमारे वीर शहीदों, हमारे वीर क्रांतिकारियों के नाम पर बिरसा मुंडा के जन्म के दिन स्थापना दिवस मनाया जाता है, उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जिला प्रशासन आपके साथ है, आपको कहीं भी किसी भी प्रकार की समस्या या सहायता की आवश्यकता होने पर आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का भरोसा दिया।
मंच से उपायुक्त द्वारा संबोधित करते हुए सभी को झारखंड राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने कहा कि आज 23 वर्ष पहले हमारा राज्य बिहार से अलग हुआ। 23 वर्ष पहले हमारा राज कहां था और आज हमारा राज कहां है। यह आप सभी के समक्ष है। राज्य में शिक्षा का स्तर बढ़ा है, स्कूल पर्याप्त संख्या में नहीं थे शिक्षक पर्याप्त संख्या में नहीं थे परंतु अभी स्थिति काफी बदली है, हमारे राज्य में शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में व्यवस्थाएं दुरुस्त हुई है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी हमने काफी अच्छा कार्य किया है और निरंतर हमारा विकास का गति बढ़ रहा है। विकास का श्रेय हमारे जनप्रतिनिधि को जाता है जो आम जनों की बातों को हम तक पहुंचाते हैं। पीवीटीजी परिवारों को भी लाभ मिल रहा है। आदिम जनजाति के पारिवारिक को हर प्रकार का लाभ मिल रहा है।
कार्यक्रम में उपायुक्त द्वारा लाभुकों के बीच लगभग 182 करोड़ 81 लाख रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण एवं स्वीकृति/ अनुदान का लाभ दिया गया। इनमें मुख्य रूप से जिला सहाय्य शाखा अंतर्गत कुल 55 लाभुकों के बीच प्राकृतिक आपदा/ सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के आश्रित को अनुग्रह अनुदान के रूप से ₹8,998,600 रुपये, जिला कल्याण शाखा अंतर्गत मुख्यमंत्री रोजगार सृजन के 3 लाभुकों के बीच ₹3,419,268 रूपये, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के 2 लाभुकों के बीच ₹49,600 रुपये, बिरसा आवास निर्माण के 2 लाभुकों के बीच ₹2,63,000 रुपये, डीआरडीए अंतर्गत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के 5 लाभुकों के बीच ₹6,50,000 रुपये, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना के 4142 लाभुकों के बीच ₹1,640,232,000 रुपये, जिला समाज कल्याण शाखा के अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के 551 लाभुकों के बीच ₹1,653,0000 रुपये, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 29454 लाभुकों के बीच ₹1,363,95,000 रुपये, जिला पशुपालन विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के 5 लाभुक के बीच ₹1,24,000 रुपये, जिला कृषि विभाग अंतर्गत सरसो बीज वितरण (2 किलोग्राम प्रति लाभुक) के 9000 लाभुकों के बीच ₹20,346,30 रुपये, शत प्रतिशत अनुदान पर सब्जी बीज वितरण के 100 लाभुकों के बीच ₹2,00,000 रुपये, मधुमक्खी कीट वितरण योजना के 80 लाभुकों के बीज ₹7,680,000 रुपये, 80 प्रतिशत अनुदान पर पंपसेट एवं नेकसेप स्प्रेयर के 365 लाभुकों के बीच ₹2,716,400 रुपये, भूमि संरक्षण विभाग अंतर्गत कृषि उपकरण बैंक की स्थापना हेतु मिनी ट्रैक्टर एवं सहायक यंत्र के 11 लाभुकों के बीच ₹8,800,000 रुपये, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग अंतर्गत पेंशन हेतु 5 लाभुकों को स्वीकृति दी गई, श्रम विभाग अंतर्गत साईकल सहायता योजना के 2 लाभुकों को ₹10,000 रुपये, निर्माण श्रमिक सेफ्टी कीट के 2 लाभुकों के बीच ₹2,000 रुपये का लाभ दिया गया।