ED ऑफिस में पेशीः साहिबगंज में 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन के मामले में आज ईडी पुलिस अधिकारियों से पूछताछ करेगी. इनमें से कई लोगों ने सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को फोन उपलब्ध कराने में मदद की थी. रिम्स में पेइंग वार्ड में भर्ती होने के दौरान कईयों ने मुलाकात भी की थी. ईडी पुलिस अधिकारियों से जानना चाहेगी कि आखिर पंकज मिश्रा से उनके क्या संबंध हैं? मुलाकात के दौरान क्या बातचीत हुई? 1000 करोड़ रुपए के अवैध खनन मामले में ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पहले ही पूछताछ कर चुकी है. सोमवार को रिटायर्ड डीएसपी और पूर्व में साहिबगंज में पदस्थापित रहे यज्ञनारायण तिवारी से ईडी पूछताछ करेगी. मामले में चंदन यादव और सूरज पंडित के खिलाफ पहले ही वारंट जारी हो चुका है. सूरज और चंदन के छह मोबाइल नंबरों के जरिये ही, न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान रिम्स पेईंग वार्ड से पंकज मिश्रा ने कई लोगों से संपर्क साधा था.
अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार पंकज मिश्रा से मिलने के आरोप में सब इंस्पेक्टर प्रयाग दास से भी आज इडी की टीम पूछताछ करेगी. प्रयाग दास इस समय कांके थाना में पदस्थापित हैं. रिम्स से मिले सीसीटीवी फुटेज में प्रयाग दास पंकज मिश्रा से मिलते नजर आये थे. पंकज मिश्रा से न्यायिक हिरासत में मुलाकात और फोन पर बातचीत के मामले में डीएसपी प्रमोद मिश्रा, राजेंद्र दुबे, इंजीनियर एन रजक से पूछताछ हो चुकी है.