25 जनवरी को रुपहले पर्दे पर रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने 27वें दिन एक हजार करोड़ कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. यशराज के बैनर तले बनी शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर ‘पठान’ हर दिन नए-नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. भारत के साथ ओवरसीज में भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही है.
27 दिनों में हजार करोड़ का आंकड़ा पार
हजार करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली ‘पठान’ 5वीं फिल्म है. इस से पहले बाहुबली-2, दंगल, केजीएफ-2 और RRR ने ये कारनामा किया है. बता दें कि इसमें चीन का कलेक्शन शामिल नहीं है, क्योंकि वहां पर अभीतक फिल्म रिलीज नहीं हुई है. अबतक इंडिया की हजार करोड़ी चारों फिल्मों में सभी ने चीन में अच्छी कमाई की थी. इससे पहले पठान ने एक भाषा की फिल्म के तौर पर देश में पांच सौ करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
RRR का रिकॉर्ड भी तोड़ेगी पठान !
17 फरवरी को रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ भी ‘पठान’ की रफ्तार को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. और करीब चार साल बाद शाहरुख खान का कमबैक ब्लॉकबस्टर साबित हो रहा है. अगर ‘पठान’ की रफ्तार यही रही तो फिर फिल्म ‘RRR’ के 1174 करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड भी आसानी से तोड़ देगी.