बिहार के अररिया में नरपतगंज प्रखंड में भारत-नेपाल सीमा के पास एसएसबी और गांजा तस्करों में झड़प की जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि घूरना थाना क्षेत्र के घूरना फुलकाहा मार्ग पर सुबह करीब 8 बजे एसएसबी जवान और गांजा तस्कर के बीच गोली-बारी हो गई.
घटना को लेकर एसएसबी के सहायक सेनानायक दीपक कुमार ने बताया कि “56वीं बटालियन के सेनानायक सुरेंद्र विक्रम रविवार की रात विश्राम डूमरबन्ना बीओपी से सुबह बथनाहा मुख्यालय के लिए निकले थे, इस दौरान किसी आदमी ने कमांडेंट के मोबाइल पर फोन किया कि घूरना से एक वैगनआर पर गांजा और चाइनीज सेब लोड करके नेपाल से भारत की तरफ आ रहा है.”
एसएसबी के कमांडेंट ने वैगनआर कार को रोका. रोकने के बाद वहां तस्करों का जमावड़ा लगने लगा. इसी दौरान कमांडेंट ने सभी तस्करों का वीडियो बनाना शुरू कर दिया, इसके बाद तस्करों ने कमांडेंट पर गोली चला दी. जिसमें कमांडेंट के पैर में गोली लगी है. एक तस्कर को गोली लगने की भी सूचना है.
एसएसबी के उप सेनानायक दीपक कुमार ने बताया कि घायल कमांडेंट का आनन-फानन में फारबिसगंज अस्पताल में इलाज कराया गया, इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : 2014 के बाद ED के निशाने पर रही विपक्ष, 8 सालों में 3 हजार से ज्यादा छापेमारी, 2004 से 2014 तक सिर्फ 112