सीएम का एलानः सीएम हेमंत सोरेन ने एलान किया है कि क्वालिटी एजुकेशन के साथ उत्कृष्ट विद्यालयों के पाठ्यक्रम में कला-संस्कृति और खेलकूद विषय भी जुड़ेगा. 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में सीबीएसई पैटर्न पर पढ़ाई होगी. आनेवाले समय में 4000 से अधिक सरकारी विद्यालयों में यह व्यवस्था लागू की जायेगी. खेलगांव के टाना भगत स्टेडियम में सोमवार को झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा आयोजित उत्कृष्ट विद्यालय के प्रबंध समिति के सदस्यों के राज्य स्तरीय सम्मेलन में बतौर अतिथि सीएम ने ये बातें कही. सीएम ने कहा कि राज्य की शैक्षणिक स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में कमजोर जरुर है. लेकिन, इसमें व्यापक सुधार लाया जायेगा. शिक्षा का गुणवत्ता के स्तर को सुधारने के लिए सरकारी स्कूलों को क्रमवार आधुनिक शिक्षा के लिए जरुरी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. सीएम ने राज्य में शैक्षणिक व्यवस्था सुधारने की जिम्मेदारी स्कूल संचालन समिति के सदस्यों पर छोड़ी है.
सीएम ने कहा कि उच्चतर शिक्षा के लिए विदेशों में पढ़ाई करने के लिए 100% स्कॉलरशिप दिया गया है.