🔸 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 सीख से सुरक्षा, तकनीक से परिवर्तन थीम पर कार्यक्रम का आयोजन
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के 21वें दिन के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देशानुसार आज स्कूलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं शपथ का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगो के बीच वाहन चलाने वक़्त यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई, लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट पहन कर बाइक चलाने का जिला वासियों को संदेश दिया। मौके पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन संजय बैठा ने लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि अधिकांश वाहन दुर्घटनायें यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण होती है. उन्होंने बाइक चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की. उन्होंने अपने अपने वाहन का सभी दस्तावेज दुरूस्त रखने की बात कही और साथ ही वाहन के सभी कागजात दुरूस्त नहीं रहने से सड़क दुर्घटनाओं के बाद क्षतिपूर्ति दावा प्राप्त करने में परेशानी होती है. रोड पर कभी भी क्रोधित होकर वाहन का प्रयोग न करे, वाहन चलानें वक्त गतिसीमा से बाहर ना जाए, और बताया गया की सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अवसर पर गढ़वा जिले में विभिन्न विभिन्न स्थलो पर जागरूकता रथ, इंस्टालेशन ऑफ़ रिफ्लेक्टिव टेप , रोड सेफ्टी pledge, सघन वाहन जॉच, सेल्फ़ी विथ pledge, काउन्सलिंग ऑफ़ DL एंड LL, रोड सेफ्टी पम्पलेट एवं बुक वितरण, सेल्फ़ी विथ हेलमेट एंड सीटबेल्ट, नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, गुड सेमारिटन और हिट एंड रन जागरूकता, सघन जाँच ड्रंक एंड ड्राइव , ओवरलोड, रोड सेफ्टी क्विज, हेलमेट वितरण, रोड ऐट रोज , रोड सेफ्टी बाइक रैली, यातायात नियमों की जागरूकता,रोड सेफ्टी झाकी,नि:शुल्क जाँच शिविर,रोड सेफ्टी ऐट स्कूल, प्रभात फेरी, बैडमिंटन प्रतियोगिता, स्कूल में जागरूकता, सड़क सुरक्षा शपथ, सड़क सुरक्षा रक्तदान एवं नो हेल्मेट नो फ्यूल का आयोजन करते हुए ज़िले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का आयोजन किया जा रहा हैं।
मौके पर विद्यालय के अध्यापक /प्रबंधक , जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन संजय बैठा,इस अभियान में उपस्थित रहे।











