“आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आज गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडों अंतर्गत पंचायतों में शिविर का आयोजन कर लाभुकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से अच्छादित किया गया एवं कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। आज 11 दिसंबर को खरौंधी के चंदनी पंचायत सचिवालय में बरडीहा के सलगा पंचायत भवन में, बरगढ़ के मडगड़ी उच्च विद्यालय में, केतार के मुकुंदपुर में सूर्य मंदिर नारायण वन में, मेराल के गेरुआ पंचायत भवन में, रंका के कटरा पंचायत भवन में, रमना के हरादाग कला पंचायत भवन में, सगमा के घघरी पंचायत सचिवालय में, नगर उंटारी के हुलहुला खुर्द पंचायत भवन में एवं गढ़वा के कोरवाडीह पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया।
गढ़वा के कोरवाडीह पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात माननीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार, श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर रंका प्रखंड के कटरा पंचायत में आयोजित “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में शामिल हुए। माननीय मंत्री के आगमन पर जेएसएलपीएस की दीदीयों द्वारा पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया, साथ हीं उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंट कर माननीय मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त द्वारा स्वागत भाषण देते हुए माननीय मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया गया। जिसके पश्चात दीप प्रज्वलित कर माननीय मंत्री द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
“आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में माननीय मंत्री द्वारा मंच से संबोधित करते हुए सभी उपस्थित जन प्रतिनिधि, पदाधिकारियों एवं स्थानीय लोगों के प्रति आभार जताया। उन्होंने शिविर के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आपकी समस्याओं को आपके घर पर आकर उसका समाधान करना है एवं सरकारी योजनाओं से योग्य लाभुकों को लाभान्वित करना है। आपको जिला कार्यालय का चक्कर लगाना ना पड़े इसलिए सरकार ने यह व्यवस्था की है कि हर वर्ष “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से शिविर का आयोजन कर पंचायत स्तर पर हीं आपकी समस्याओं का निराकरण हो।
आपकी सरकार एवं जिला प्रशासन आपके समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने हेतु दृढसंकल्पित है। शिविर में न केवल समस्याओं का समाधान किया जा रहा है, साथ हीं सरकार द्वारा संचालित कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। इनमें मुख्य रूप से अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन, सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, बिरसा कूप संवर्धन योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, सोना सोबरन धोती साड़ी लुंगी वितरण योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, फूलो झानो आशीर्वाद योजना समेत अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का भी लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों जे कहा कि आप कृपया शिविर में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉल यथा स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, मनरेगा, श्रम विभाग, पशुपालन विभाग, जेएसएलपीएस, समाज कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, 15th फाइनेंस, बाल विकास परियोजना, उद्योग विभाग समेत अन्य विभागों के लगे स्टाल में जाकर योजना से जुड़ी जानकारी अवश्य ले एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अवश्य उठाएं। आगे उन्होंने कहा कि कई बार सरकारी योजनाओं की जानकारी लाभुकों को नहीं होती है और वह उसका लाभ नहीं ले पाते है, इसलिए हमारा उद्देश्य यह भी है कि आपके पंचायत स्तर पर हम विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल का आयोजन कर आपको योजनाओं की जानकारी दें, जिससे आप जागरुक होकर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ले सके।
शिविर में प्राप्त आपकी समस्याओं के आवेदनों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। अबुआ आवास योजना के तहत आवेदन लिए जा रहे हैं, जिसके तहत लाभुकों को राज्य सरकार द्वारा तीन रूम का पक्का मकान एवं रसोईघर का निर्माण कराया जाएगा। आज राज्य के हर वृद्ध व्यक्ति को सर्वजन पेंशन से जोड़ा गया है एवं शेष लाभुकों को भी पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन की बात करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी 50 हज़ार रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक 40% अनुदान पर ऋण लेकर अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं एवं आर्थिक रूप से सशक्त हो सकते हैं।
झारखंड सरकार ने राज्य की छात्राओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की शुरुआत की है। इसके तहत कक्षा आठ से 19 साल की उम्र तक छात्राओं को कुल 40 हजार रुपये की अनुदान राशि दी जाएगी। इससे बाल विवाह पर रोक और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा मिलेगा। राज्य सरकार आपकी समस्याओं के समाधान एवं आपको योजनाओं से जोड़ने हेतु दृढ़ संकल्पित है आप शिविर में आकर अपनी समस्याओं या योजनाओं का लाभ या योजनाओं से जुड़ी जानकारी लेने संबंधित आवेदन जरूर करें एवं योजनाओं का लाभ अवश्य लें। इस दौरान उन्होंने लाभुकों के बीच परिस्थितियों एवं स्वीकृति पत्र का भी वितरण किया। साथ हीं विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया गया।
उक्त शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। इनमें शिविर में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, श्रम विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। जिनमें काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण शिविर में पहुंच विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन समर्पित किए गए। वहीं शिविरों में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों द्वारा लाभुकों के बीच गर्म पोशाक का वितरण, कंबल का वितरण, पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण, ऋण वितरण, बीज वितरण समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया। जेएसएलपीएस के समूह के बीच ऋण वितरण भी किया गया।
“आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत अब 12 दिसंबर को कांडी के गाड़ाखुर्द पंचायत के सामुदायिक भवन सुंडीपुर में, भवनाथपुर के पंडरिया पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय बेलपहाड़ी में, रमकंडा के हरहे पंचायत भवन में तथा गढ़वा के मधेया पंचायत भवन में आयोजित किए जाएंगे।