रांची. एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ नाजायज संबंध के शक में एक व्यक्ति की हत्या कर दी। इसकी शिकायत मृतक के परिजन ने पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त टांगी को भी बरामद कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
मामले में डोलाकुटियारी थाना ईटकी निवासी सिलाबिन सुरीन ने पुलिस थाना में आवेदन दिया था कि सारंगलोया पहाड़टोली निवासी इनके भाई नामजन बारला की हत्या उनके ही गांव के निवासी अमृत होरो ने अपनी पत्नी के साथ नाजायज संबंध होने के शक में कर दी है। इस कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के निर्देशन में थाना प्रभारी लापुंग के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक नामजन बारला की हत्या में शामिल अपराधी अमृत होर को गिरफ्तार किया गया। साथ ही उनके निशानदेही के आधार पर हत्या करने में प्रयुक्त टांगी तथा हत्या के समय अपराधी द्वारा पहना हुआ खून लगा टीशर्ट बरामद किया गया है। मामले में कार्रवाई जारी है। इसकी जानकारी पुलिस ने दी है।