इंदौर: मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही 4 मैचों की बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा, पहले ये मैच धर्मशाला में होना था, लेकिन आउटफिल्ड तैयार नहीं होने की वजह से मैच को यहां शिफ्ट कर दिया गया. सीरीज में 2-0 से आगे चल रही टीम इंडिया इंदौर टेस्ट में कई बदलाव कर सकती है. सीरीज में लीड है, मेहमान कंगारु टीम के आधे से ज्यादा खिलाड़ी किसी ना किसी वजह से स्वदेश लौट चुके हैं. नए खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है. ऐसे में टीम इंडिया भी कई चेंजेज करने को तैयार है.
राहुल की जगह की गिल को मौका !
केएल राहुल की जगह शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को ऑपनिंग का मौका मिल सकता है. गिल 13 टेस्ट की 25 पारियों में 32 की औसत से 736 रन बना चुके हैं. जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल है. वहीं शादी के बाद टीम में लौटे राहुल का बल्ला सीरीज में फ्लाप ही रहा है. दिल्ली टेस्ट की दो पारियों में 17 और एक रन वहीं नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट एक मात्र पारी में भी राहुल 20 रन ही बना सके थे. यानी पिछली 3 इनिंग्स में राहुल के बल्ले से महज 38 रन ही निकले हैं.
ईशान किशन का होगा टेस्ट डेब्यू ?
दो टेस्ट में खेलने का मौका पा चुके विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत की जगह ईशान किशन को ईशान किशन को टीम इंडिय की सफेद जर्सी पहनने का मौका मिल सकता है. दो टेस्टों की तीन पारियों में भरत ने 37 रन ही बनाए हैं. दिल्ली टेस्ट में सूर्यकमार यादव की जगह खेलने वाले श्रेयस अय्यर भी महज 4 और 12 रनों की पारी ही खेल सके थे ऐसे में फिर से सूर्या को चांस मिल सकता है.
जारी रहेगा कुलदीप यादव का इंतजार
वहीं स्पिन और तेज गेंदबाजी की बात की जाए तो स्पिन में अश्विन, जडेजा और अक्षर की जोड़ी गेंद के साथ बल्ले से भी अच्छा कर रही है, ऐसे में कुलदीप यादव को जगह मिलनी मुश्किल लग रही है, तेज गेंदबाजों में बेंच पर उमेश यादव और रणजी के फाइनल में शानदार गेंदबाजी से सौराष्ट्र को चैंपियन बनाने वाले जयदेव उनादकर हैं. मोहम्मद सिराज की जगह खेलते दिख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: जमशेदपुर: सेल टैक्स ऑफिस का क्लर्क गिरफ्तार, एसीबी ने रिश्वत लेते पकड़ा