रांची. झारखंड बोर्ड के दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। एक महीने में दोनों परीक्षा का परिणाम जारी होनी की संभावना है। इसके लिए झारखंड बोर्ड तैयारियां शुरू कर दी है। बतायाा जा रहा है कि मैट्रिक और इंटर की कॉपियों की जांच शुरू हो गयी है। मई महीने के अंत में रिजल्ट आ आने की संभावना है।
मिली जानकारी के अनुसार झारखंड में मैट्रिक और इंटर की कॉपियों की जांच शुरू हो गयी है। इस बार के मूल्यांकन में राज्यभर में 19 जिलों में करीब 66 केंद्र बनाए गए है। इसमें भी मैट्रिक के मूल्यांकन के लिए 35 केंद्र और इंटर के लिए 31 केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही सभी केंद्र के निदेशकों को पूरी तरह से निर्देश दे दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व की तरह मैट्रिक और इंटर साइंस के परिणाम पहले आएंगे। इसके बाद ही कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट जारी होगा। छात्र अपनी परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। 12वीं और स्नातक में नामांकन के लिए छात्रों ने आवेदन जरूर कर दिया है। हालांकि नामांकन परीक्षा परिणाम पर निर्भर करेगा।