रांचीः आने वाले दिनों में झारखंड पुलिस नये हथियारों से लैस होगी. हेमंत सोरेन सरकार ने कैबिनेट में इसकी मंजूरी भी दे दी है. झारखंड में आये दिन नक्सलियों से पुलिस की मुठभेड़ होती रहती है. कई बार नक्सलियों के पास से आधुनिक हथियार पुलिस ने जब्त किये हैं.
ऐसे में अगर झारखंड पुलिस को भी आधुनिक हथियार मिल जायेंगे तो नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करने में आसानी होगी. नये हथियारों में रायफल, इंसास राइफल (5.56 mm) के साथ ही अन्य आधुनिक हथियार लिये जायेंगे.