Ranchi : बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम लगातार सीएम हेमंत सोरेन की नीतियों की आलोचना खुले मंच से करते आ रहे हैं. एक बार फिर विधायक लोबिन हेंब्रम के तेवर तल्ख हो गये हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राजमहल सांसद विजय हांसदा को धोखेबाज तक कह दिया है.
महगामा में 300 बेड के अस्पताल निर्माण का मामला
महगामा में 300 बेड के अस्पताल निर्माण को लेकर एएमयू होने के बाद बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने गुस्सा अपनी ही सरकार पर फुट पड़ा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राजमहल सांसद विजय हांसदा को धोखेबाज हैं. इतना ही नहीं लोबिन हेंब्रम ने सीएम हेमंत सोरेन को विवेकहीन तक कह दिया.
बता दें कि गोड्डा के महगामा में 300 बेड के अस्पताल का निर्माण होना है. जिसका विधायक विरोध जता रहे हैं. विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के बोआरीजोर इलाके में अस्पताल का निर्माण कराने की मांग कर रहे थे. लोबिन हेंब्रम ने कहा कि “मेरी बात नहीं सुनी गई. मेरे साथ धोखेबाजी की गई है. उनका कहना है कि वे अस्पताल को लेकर सीएम से बात भी की थी. उन्होंने कहा था गोड्डा में उनके पास जमीन पर्याप्त है. सीएम ने कहा कि ठीक है देख लेते हैं. उसके बाद सीएम को हमने लगातार फोन किया लेकिन उन्होंने फोन तक नहीं उठाया”. अब विधायक लोबिन हेंब्रम ने इस निर्णय के खिलाफ 21 फरवरी को बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
इसे भी पढ़ें : जस्टिस संजय कुमार मिश्र बने झारखंड HC के 14वें मुख्य न्यायाधीश