समाहरणालय गढ़वा स्थित सभागार में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर द्वारा मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 से संबंधित समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 80 गढ़वा/ 81 भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय संग उपायुक्त ने बिंदुवार मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत हुए कार्यों की समीक्षा किया। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मुख्य रूप से प्रपत्र 6,7,8 की प्राप्ति, निष्पादन एवं ऑनलाइन अपडेट की स्थिति, वोटर आईडी कार्ड में ब्लैक एंड वाइट एवं खराब क्वालिटी के वोटर आईडी कार्ड के बदलने की स्थिति, बीएलओ से प्राप्त मृत मतदाताओं की सूची, मृत मतदाताओं का मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत की स्थिति, पीवीटीजी परिवारों का शतप्रतिशत मतदाता सूची में नाम जोड़ने समेत अन्य की बिन्दुवार समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा समय सीमा के अंदर उक्त कार्यों का शतप्रतिशत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि फॉर्म 8 के तहत जिले में अभी भी कई ऐसे मतदाता शेष है जिनका वोटर आईडी कार्ड ब्लैक एंड व्हाइट या उनकी फोटो वोटर आईडी कार्ड में फोटो सही नहीं है। निर्वाचन कार्य में लगे सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी आपस में समन्वय बनाकर ऐसे मतदाताओं से रंगीन अच्छे फोटोग्राफ लेकर उसे अपडेट कराना सुनिश्चित करें, जिससे मतदाताओं का वोटर आईडी अप टू डेट किया।
जिले में एक भी पीवीटीजी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे, जिसे लेकर कैंप आदि के माध्यम से पीवीटीजी मतदाताओं का शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया गया। सभी एआरओ एवं एईआरओ को अपने-अपने निर्धारित क्षेत्र में मृत मतदाताओं की जानकारी इकट्ठा कर मतदाता सूची से ऐसे मतदाताओं का नाम हटाते हुए मतदाता सूची अपडेट कराने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कंप्यूटर ऑपरेटर समेत अन्य संबंधित द्वारा फॉर्म लंबित रखने एवं संतोषजनक कार्य नही करने को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए अगले 10 सप्ताह के अंदर सभी फॉर्म का ऑनलाईन निष्पादन कर अपटूडेट करने का निर्देश दिया गया। स्कूल एवं कॉलेज में जाकर कैंप आदि के माध्यम से भी नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने एवं उनका मतदाता पहचान पत्र निर्गत करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन कार्य में लगे सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को आपस में समन्वय बनाकर प्राथमिकता के आधार पर ससमय निर्वाचन संबंधी कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया।बैठक में उक्त के अतिरिक्त सभी कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।