पटना : पूरे देश में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। इसको लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार पूरी तरह सचेत है। केन्द्र सरकार के निर्देश पर आज देश भर के अस्पतालों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर मॉक ड्रिल कराया जा रहा है।
इसी क्रम में सोमवार को राजधानी पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में मॉक ड्रिल का अयोजन किया गया। आईजीआईएमएस के निदेशक मनीष मंडल के नेतृत्व में मॉक ड्रिल किया गया।
इस मौके पर पटना आईजीआईएमएस के डायरेक्टर मनीष मंडल ने बताया कि हम लोग कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।
मॉक ड्रिल के जरिए यह बताने की कोशिश की जा रही है कि हम लोग किस तरीके से कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज करेंगे। और जो मशीनें और इक्विपमेंट्स हैं वह ठीक ढंग से काम कर रहा है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है।