रांची. पंडरा ओपी पुलिस ने ईटकी रोड में छापेमारी करते हुए एक महिला और उसकी बेटी को ब्राउन शुगर के साथ हिरासत में लिया है। प्राप्त सूचना के अनुसार महिला और उसकी बेटी के संदिग्ध गतिविधियों की वजह से मोहल्ले वाले परेशान थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों मां और बेटी को पकड़ लिया है।