पीलीभीत : निकाय चुनाव को लेकर अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे बीजेपी सासंद वरुण गांधी ने एक बार फिर यूपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने जनता के बीच रोजगार, किसान सहित निजीकरण को लेकर सरकार के घेरते हुए नजर आए। इसके साथ ही बीजेपी पर भ्रष्ट नेताओं का संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए स्थानीय राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार पर गंभीर आरोप लगा दिए। इसे लेकर अब सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। वहीं अपने उपर लगे आरोप के बाद मंत्री भी वरुण गांधी पर जनसभाओं में पलटवार करने लगे हैं।
राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार पर लगाए गंभीर आरोप
सांसद वरुण गांधी ने इशारों में स्थानीय राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार पर तमाम आरोप लगाते हुए मंच से कहा कि हमलोगों को 35 साल पीलीभीत में हो गए हैं, क्या कोई कह सकता है कि हमने एक पैसे का भी कोई भ्रष्टाचार किया है। क्या कोई कह सकता है कि हमनें मिल वालों से पैसे लिए, क्या कोई कह सकता है कि हमने ठेकेदारी करके खनन किया, क्या हमने कॉलोनी काटी, क्या कोई कह सकता है कि मैं आकर यहां नेता बनने के बाद कालोनी काटने लगा।
और क्या कहा वरुण गांधी ने
वरुण गांधी ने कहा कि, जब मेरे बाप ने मारुति गाडी खड़ी की, मेरी दादी ने मेरे बाप से कहा कि हम लोगों ने इस देश को आजाद कराने में भूमिका निभाई है। हम एक गाड़ी कम्पनी के मालिक हैं, ये छोटी बात होगी और मारुति कम्पनी को देश के नाम दान दे दो। मेरे पिता जी ने तुंरत ये काम कर दिया। मारुति एक लाख करोड़ देश को दान दे दिया। आज कल का कोई नेता करेगा? कोई नहीं करेगा। सभी नेता देश को लूट रहे हैं।
गांधी परिवार से जुड़ा हुआ है यहां का हर व्यक्ति, हर तिनका, पौधा
वरुण गांधी ने कहा कि जिसने मुझे वोट दिया या नहीं दिया सबका मेरे ऊपर पूरा पूरा अधिकार है। यहां का हर व्यक्ति, हर तिनका, पौधा गांधी परिवार से जुड़ा हुआ है। ये क्षेत्र हमारा घर है और घर के साथ कभी आदमी गद्दारी नहीं करता। आप कहीं दिल्ली, आगरा, रांची चले जाइयेगा और कहना कि हम पीलीभीत से हैं तो व्यक्ति यही कहेगा कि वो मेनका-वरुण गांधी वाला पीलीभीत। ये पीलीभीत वरुण गांधी-मेनका गांधी का परिवार है। मैं निजीकरण के खिलाफ इसीलिए हूं क्योंकि आपको नौकरी कहां से मिलेगी। अगर बड़ी बड़ी कंपनी बिक जाएंगी तो आपको नौकरी न मिलकर दिल्ली मुंबई के लोगों को काम मिलेगा। आपका पहनावा अच्छा नहीं है। बेरोजगारी को लेकर चिंता करना मेरा कर्तव्य है।
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने बीते दिनों अपने क्षेत्र में 35 सालों में बीजेपी के नेताओं की जमीन तैयार करने की बात कहकर आगे बढ़ने वाले नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने सरकार को ऐसे नेताओं पर नजर रखने को कहा।