झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन रांची पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट सीएम हेमंत सोरेन उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट पर ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. सीपी राधाकृष्णन महाशिवरात्रि के दिन शनिवार सुबह 11 बजे शपथ लेंगे. झारखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक न्यायाधीश जस्टिस अपरेश कुमार सिंह उनहें राजभवन के बिरसा मंडप में शपथ दिलाएंगे. मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्रिमंडल के सदस्य विभिन्न राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं की उपस्थिति रहेगी.
रमेश बैस महाराष्ट्र गए
इससे पहले निवर्तमान राज्यपाल रमेश बैस शुक्रवार की दोपहर को महाराष्ट्र चले गए. एयरपोर्ट पर रमेश बैस को भावभीनी विदाई देने खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई आला अधिकारी पहुंचे. रमेश बैस को महाराष्ट्र का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है.
कौन हैं सीपी राधाकृष्णन ?
सीपी राधाकृष्णन कोयंबटूर लोकसभा क्षेत्र से दो बार निचली सदन जा चुके हैं. इनकी गिनती बीजेपी के बड़े नेताओं में होती रही है. इसके अलावा बीजेपी ने इन्हें तमिलनाडू में पार्टी अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी सौंपी थी. अभी वह में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य थे. बीजेपी ने उन्हें केरल में पार्टी का प्रभारी बनाया. साथ ही सीपी राधाकृष्णन साल 2016 से साल 2019 तक अखिल भारतीय केयर बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. बीजेपी के गद्दावर नेताओं में शामिल सीपी राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरूपुर जिला में एक साधारण किसान परिवार में हुआ था. 16 साल की उम्र से आरएसएस और जनसंघ से सीधे जुड़े रहे हैं.