नवादा : नावादा में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने नीतीश कुमार को साफ तौर कह दिया कि उनके लिए एनडीए के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार पीएम बनना चाहते हैं और लालू प्रसाद यादव के बेटे मुख्यमंत्री बनने की सपना देख रहें हैं। जबकि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को कभी भी सीएम नहीं बनायेंगे।
बिहार की सभी 40 सीटों पर खिलेगा कमल
लोकसभा चुनाव को लेकर शाह ने कहा कि 2024 में बीजेपी बिहार की सारी सीटें जीतेगी। सभी 40 सीटों पर कमल खिलेगा। वहीं लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश सरकार खुद ही गिर जाएगी। तीसरी बार नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। मोदी सरकार में देश सुरक्षित है। बीजेपी ने कश्मीर से धारा 370 हटाई। बिहार में 85 लाख किसानों को हर साल 6 हजार रुपये मिल रहे हैं।
बिहार सरकार की नीति और नियत खराब
शाह ने जंगलराज का जिक्र करते हुए कहा कि जिस राज्य में राजद रहेगा, उस राज्य में कभी शांति नहीं हो सकती। बिहार सरकार की नीति और नियत, दोनों ख़राब है। बिहार में विदाखिलाफी वाली सरकार है।