जमशेदपुर. सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने पीड़ित अमनदीप सिंह के परिवार वाले से मिले। 25 फरवरी को दो पक्षों में मारपीट के बीच-बचाव करने के दौरान अमनदीप सिंह को गोली मार दी गयी थी। इससे उसके परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन कर रहे थे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिजनों को आश्वासन दिया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस-प्रशासन से मांग की जाएगी।
पिछले महीने 25 फरवरी को गोलमुरी थाना क्षेत्र में रात में दो पक्षों में मारपीट के बीच-बचाव करने गये अमनदीप सिंह को गोली मारकर घायल करने के मामले को लेकर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी टोला दुगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ अमनदीप सिंह के आवास गये और उनके परिवार को सांत्वना दी। इस मौके पर अमनदीप की माता एवं बहन एवं अन्य परिवार के लोगों ने अन्य आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया, जिस पर समाज के लोगों ने समझा बुझा कर उन्हें शांत कराया और उन्हें आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों से मिलकर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग समाज की ओर से की जाएगी।
इस मौके पर अमनदीप की माता बहन और अन्य रिश्तेदार के अलावा सेंटर गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह मुख्य सलाहकार गुरचरण सिंह बिल्ला, सतबीर सिंह सोमू, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के ट्रस्टी रंजीत सिंह दीदार सिंह, सीनियर वीर प्रधान कुलदीप सिंह, महासचिव परमजीत सिंह विक्की हरदीप सिंह, जगतार सिंह नागी, चरणजीत सिंह जस्सल समेत कई अन्य लोग शामिल थे।