RANCHI: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंचायती राज सचिव राजीव अरुण एक्का को बुधवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे रांची स्थित ईडी ऑफिस में उपस्थित होने को कहा था. लेकििन, राजीव अरुण एक्का ने विधानसभा सत्र चलने का हवाला देते हुए आज ईडी के सामने उपस्थित होने में असमर्थता जतायी. उन्होंने, ईडी को पत्र लिखकर कहा है कि 24 मार्च तक विधानसभा सत्र चलेगा. इसलिए, 25 मार्च के बाद का कभी भी उन्हें ईडी बुलाये.
ब्रोकर विशाल चौधरी के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान ईडी को कई अहम दस्तावेज मिले थे. इसमें, ट्रांसफर पोस्टिंग के कई अहम दस्तावेज भी शामिल है. राजीव अरुण एक्का से इसी संबंध में पूछताछ की जा सकती है.
वायरल वीडियो के बाद तबादला, सरकारी जांच के आदेश
राजीव अरुण एक्का का एक वीडियो बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था. जिममें, राजीव अरुण एक्का विशाल चौधरी के दफ्तर में बैठकर फाइल निपटाते नजर आ रहे हैं. वीडियो जारी होने के बाद, राजीव अरुण एक्का का तबादला कर दिया गया. साथ ही, सरकार ने एक सदस्यीय न्यायिक जांच कमिटी का भी गठन किया.
पूजा सिंघल से भी जुड़े हैं तार
राजीव अरुण एक्का को पूजा सिंघल के मामले में भी पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है.
पूजा सिंघल के ठिकानों पर हुई छापेमारी के बाद 24 मई 2022 को विशाल चौधरी के पांच ठिकानों पर छापेमारी हुई थी. विशाल चौधरी का अशोक नगर रोड नंबर-6 स्थित आवास, अरगोड़ा चौक के पास आइडीबीआइ बैंक के ऊपर दूसरे तल्ले पर स्थित कार्यालय, अरगोड़ा स्थित एफजीएस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिडेट, मोरहाबादी स्थित वसुंधरा गार्डन के टावर-बी के नौवें तल्ले का फ्लैट और मुजफ्फरपुर स्थित उसका पैतृक आवास शामिल था. छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज हाथ लगे थे. इनमें, ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए पैसों के लेन-देन से संबंधित दस्तावेज भी शामिल. छापामारी के दौरान पैसों के लेन-देन से संबंधित हाथ से लिखे कुछ पर्चियां भी मिली थी. इन पर्चियों पर संबंधित व्यक्तियों से लिये जाने वाले पैसों का उल्लेख किया गया है.