बोकारो : कोजी स्वीट्स में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ दबोच लिया है। इन अपराधियों ने 15 अप्रैल की रात सेक्टर चार स्थित कोजी स्वीट्स में लगभग 9 राउंड फायरिंग की थी। इस मामले में एसपी चंदन झा ने त्वरित संज्ञान लेते हुए एसआईटी की टीम गठन किया। जिसके बाद इन सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से देसी कार्बाइन, देसी पिस्टल भी पुलिस ने बरामद किया है। इसकी जानकारी एसपी चंदन झा ने प्रेस वार्ता कर दी।
नया गैंग बनाना चाह रहा था अपराधी
एसपी चंदन झा ने कहा कि पुलिस ने एक हत्याकांड में फरार चल रहे कौशल बिहारी, उसके सहयोगी गौरव तिवारी, अमित महली और जमीन कारोबारी आशुतोष गौतम उर्फ़ बबलू किलो को गिरफ्तार किया है। बोकारो एसपी के मुताबिक जमीन कारोबारी आशुतोष गौतम फरार अभियुक्त कौशल बिहारी के साथ मिलकर बोकारो में नया गैंग बनाना चाह रहा था।
रंगदारी वसूलने के लिए कौशल बिहारी ने घटना को दिया अंजाम
अपराधी कौशल बिहारी ने शहर में रंगदारी वसूलने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया था। इसके सहयोगी गौरव तिवारी ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए कोजी स्वीट्स के मालिक से 10 लाख की रंगदारी की मांग की थी। एसपी चंदन झा ने बताया कि कौशल बिहारी बीएस सिटी थाना क्षेत्र में हुए राजकुमार सिंह हत्याकांड में मुख्य आरोपी है और वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।