रांची. कांके स्थित लॉ कॉलेज के पास से तीन अपराधियों को हथियार के साथ रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही इस दौरान दो अपराधी भागने में कामयाब रहे। गिरफ्तार अपराधियों में अमृत टोप्पो, साबन टोप्पो और अनुज टोप्पो शामिल है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। वहीं फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कांके थाना क्षेत्र से एक अपराधी गिरोह के तीन अपराधियों को दबोचा है। इनके पास से एक देशी पिस्टल, दो मैगजीन, ज़िंदा गोली, तीन मोबाइल और एक थार गाड़ी बरामद की गयी है।