प्रयागराज : गैंगस्टर से नेता बना अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन लगातार फरार बनी हुई है। वहीं, पुलिस ने अब शाइस्ता के साथ अशरफ की पत्नी जैनब की भी तलाश तेज कर दी है। अतीक की बीवी शाइस्ता की बिना बुर्के की कुछ तस्वीरें पुलिस के हाथ लगी थीं लेकिन जनैब का चेहरा साफ नहीं था जिस कारण उसकी तलाशी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि अब अशरफ की बीवी जनैब की भी तस्वीरें पुलिस के हाथ लग गई हैं।
तस्वीर में शाइस्ता परवीन के साथ लाल जोड़े में सजी दुल्हन दिख रही है। ये और कोई नहीं बल्कि अतीक के छोटे भाई अशरफ की बीवी जैनब है। देवरानी और जेठानी की जोड़ी को पुलिस प्रयागराज से लेकर कोलकाता तक तलाश रही है लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
अतीक अहमद की पत्नी और अशरफ की बीवी की ये तस्वीरें माफिया के ससुराल से मिली हैं। अतीक का ससुराल प्रयागराज के चकिया में है और शाइस्ता के पिता यूपी पुलिस में सिपाही रह चुके हैं। हाथ लगी ये एल्बम करीब 20 साल पुरानी यानी 2003 की। ये वो वक्त था जब अतीक का राजनीतिक रसूख और आतंक दोनों का सिक्का चल रहा था।