रांची : राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित एक फर्नीचर दुकान में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी। कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग के द्वारा अहले सुबह तक आग पर काबू पाया गया।
कोकर इंडस्ट्रियल में हनुमान मंदिर के पास की है घटना
रांची के सदर थाना क्षेत्र के कोकर इंडस्ट्रियल एरिया में हनुमान मंदिर के पास विकास फर्नीचर नामक दुकान में आग लगी गयी। गुरुवार की रात 2ः30 बजे के करीब अचानक इस फर्नीचर दुकान में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेजी के साथ फैली कि देखते ही देखते पूरे दुकान को अपने आगोश में ले लिया।
कैंपस में ही सोये हुए थे पूरा परिवार
जिस फर्नीचर दुकान में आग लगी थी, उसी के कैंपस में कारोबारी अशोक अग्रवाल अपने पूरे परिवार के साथ सोए हुए थे। अगलगी के बीच में किसी तरह उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ बाहर भाग कर अपनी और अपने परिवार की जान बचाई। अशोक अग्रवाल ने ही सदर थाने और अग्निशमन विभाग की टीम को जानकारी दी। अग्निशमन विभाग को मौके पर पहुंचने में लगभग आधे
सुबह 5 बजे आग पर काबू पाया
रात के 2ः30 बजे के तकरीबन विकास फर्नीचर में भीषण आग लगी। वही 3ः00 बजे के करीब दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे उसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। दमकल के चार वाहन शुक्रवार की सुबह 5 बजे आग पर काबू पाया। अशोक अग्रवाल के अनुसार फर्नीचर दुकान में लाखों के माल पड़े हुए थे, जो जलकर राख हो गए हैं। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
पूरा फर्नीचर दुकान जलकर हो गया राख
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी। जिस समय में आग लगी थी उस समय परिवार के लोग गहरी नींद में सोए हुए थे, इसलिए उन्हें तुरंत इसकी जानकारी नहीं मिली। जब आग की लपटें तेज हो गई, तब आग लगने की सूचना मिली लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस अगलगी में पूरा फर्नीचर दुकान जलकर राख हो गया है।