सासाराम : रामनवमी जुलूस के दौरान भड़की हिंसा के बाद अब प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। सासाराम में कल यानी शुक्रवार (7 अप्रैल) को जुमे की नमाज को देखते हुए कुल 28 मस्जिदों (Mosques) में दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है। डीएम धीरेंद्र कुमार ने यह निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
विभिन्न इलाकों में किया गया तैनात
इसके अलावा RAF, SSB, STF, BMP और जिला पुलिस को विभिन्न इलाकों में तैनात किया गया है। जुम्मे की नमाज के दौरान 102 जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल भी तैनात रहेगा। रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद लगातार सातवें दिन जिले में इंटरनेट सेवा बाधित रही।
बीजेपी नेता तार किशोर प्रसाद को सासाराम में घुसने से रोका
सासाराम हिंसक झड़प मामले में आज जब बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल पटना से चलकर सासाराम आ रहा था तो उसे रोहतास जिले की सीमा में प्रवेश करने से रोक दिया गया। बीजेपी नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसात और रेणू देवी के नेतृत्व में सासाराम आ रहे लगभग 15 बीजेपी नेताओं के दल को बिक्रमगंज के मोहनी के पास रोक दिया गया। यह प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवारों से मिलने सासाराम आ रहा था। जब जिलाधिकारी धीरेंद्र कुमार से तार किशोर प्रसाद की बात कराई गई तब जाकर ये नेता माने।
‘हिंसा को लेकर सीएम ने बरती लापरवाही’
इसके बाद साराराम में हुई हिंसा को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने बिहार सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इस हिंसा को लेकर सीएम नीतीश कुमार की ओर से लापरवाही बरती गयी। उन्होंने कहा कि सीएम को शुरू में ही मामले को लेकर समीक्षा बैठक करनी चाहिए थी। उन्होंने इस मामले को शुरुआत में हल्के में लिया।