“आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आज गढ़वा जिले के महुलिया पंचायत में आयोजित शिविर में सचिव, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड सरकार-सह-नोडल पदाधिकारी श्री कृपानंद झा शामिल हुए। सचिव के आगमन पर जेएसएलपीएस की दीदीयों द्वारा पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त शेखर जमुआर एवं महुलिया पंचायत मुखिया सुनीता देवी द्वारा पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंट कर स्वागत भाषण देते हुए आभार व्यक्त किया गया। जिसके पश्चात सचिव द्वारा उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं उपायुक्त शेखर जमुआर, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय समेत अन्य पदाधिकारियों संग संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सचिव द्वारा मंच से संबोधित करते हुए सभी उपस्थित जन प्रतिनिधि, पदाधिकारियों एवं स्थानीय लोगों के प्रति आभार जताया गया। महुलिया पंचायत में आयोजित शिविर के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए सचिव द्वारा कहा गया कि “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार “कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आपकी समस्याओं को पंचायत स्तर पर हीं समाधान करना है। कार्यक्रम का यह तीसरा चरण है, पिछले दिनों प्राप्त आवेदनों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर हुआ है एवं सरकार के निर्देश पर इस वर्ष भी आवेदनों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। इस वर्ष राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना के लिए काफी संख्या में लाभुकों के आवेदन प्राप्त हो रहे है। इस योजना के स्वीकृति के पश्चात लाभुकों को जनवरी माह से प्रथम किस्त की राशि का भुगतान किया जाना है। इस योजना के तहत 3 कमरे का पक्का मकान एवं रसोई घर के लिए 2 लाख रुपये का भुगतान लाभुकों को किया जाएगा।उन्होंने योग्य लाभुकों को शिविर के माध्यम से आवेदन समर्पित करने का अपील किया।
उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी योजनाओं से योग्य लाभुकों को लाभान्वित करना है। आपको जिला कार्यालय का चक्कर लगाना ना पड़े इसलिए सरकार ने यह व्यवस्था की है कि हर वर्ष “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से शिविर का आयोजन कर पंचायत स्तर पर हीं आपकी समस्याओं का निराकरण हो। कार्यक्रम में उपायुक्त द्वारा संबोधित करते हुए सचिव के गढ़वा जिला आगमन पर आभार जताते हुए कहा गया कि “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त अधिकांश आवेदनों का निष्पादन ऑन द स्पॉट करने का प्रयास विभागों द्वारा किया जा रहा है। जिला प्रशासन आपके समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने हेतु दृढसंकल्पित है। आप सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यक्रम स्थल पर लगे स्टॉल पर जाकर अपने आवेदन जरूर समर्पित करें या किसी भी प्रकार की योजनाओं से जुड़ी जानकारी के लिए भी स्टॉल में जाए एवं जागरूक होकर योजनाओं का लाभ आवश्य लें।
लाभुकों के बीच हुआ परिसंपत्तियों एवं स्वीकृति पत्रों का वितरण:-
कार्यक्रम में लाभुकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से अच्छादित किया गया। सचिव द्वारा मौके पर लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों एवं स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया। कैश क्रेडिट लिंकेज के तहत सखी मंडल की दीदी रीना देवी संतोषी, किरण देवी समेत कुल 5 सखी मंडल को सामुहिक निवेश हेतु 12 लाख रुपए का कैश क्रेडिट लिंकेज के तहत चेक सौंपा गया। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत छात्रा साक्षी कुमारी, प्रियांशु राज, सोनी कुमारी, खुशबू कुमारी, तरन्नुम परवीन, पूजा कुमारी, छठन कुमारी, सोनी कुमारी, पूजा कुमारी एवं किरण कुमारी को स्वीकृति पत्र सौंपा गया।
श्रम विभाग अंतर्गत सुषमा देवी को साइकिल का लाभ दिया गया। लाभुक जितनी कुंवर, तेतरी कुंवर, राम लखन राम, छठनी देवी, ललु कहार, कलावती देवी, किस्मतिया देवी, सावित्री कुंवर, बातसीया कुमार एवं आसपती देवी को कंबल वितरण किया गया। बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत खलील अंसारी एवं दिलीप कुमार मेहता को उक्त योजना का लाभ दिया गया। कल्याण विभाग अंतर्गत साइकिल योजना के तहत लाभुक पिंकी कुमारी, अजय कुमार एवं नंदनी कुमारी को साइकिल का लाभ दिया गया। छात्रवृत्ति योजना के तहत शेषनाग कुमार, वीणा कुमारी एवं अजीत कुमार को छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया गया। लाभुक भरत भुईया, गायत्री देवी, वजीर शेख, ऋषि कुमार रजक एवं संतोष कुमार को बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत स्वीकृत पत्र सौंपा गया। मौके पर सचिव द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं के बीच गोद भराई एवं अन्नप्राशन रश्म को भी निभाया गया।कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त द्वारा “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम की उद्देश्यों की जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर हम सभी आज यहाँ उपस्थित है, राज्य सरकार द्वारा यह व्यवस्था की गई है कि हम पदाधिकारी गण आपके पंचायतों में आकर आपकी समस्याओं को सुने और आपके समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें। कार्यक्रम के माध्यम से ऑन द स्पॉट योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। अबुआ आवास योजना, श्रम विभाग के तहत संचालित योजनाएं, नौजवानों के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, आदिवासी भाई बहनों के लिए गुरुकुल खोले गए है। वर्तमान समय में सरकार की कई योजनाएं संचालित है जिसकी जानकारी लेकर लाभुक योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने लाभुकों से अपील किया कि वह योजनाओं का लाभ लेने हेतु अपना आवेदन जरूर समर्पित करें। उक्त शिविर में मुख्य रूप से उपायुक्त शेखर जमुआर, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा बिजय कुमार समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़वा, अंचल अधिकारी गढ़वा, प्रखंड प्रमुख, पंचायत के मुखिया समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थें।