14 फरवरी को प्यार का त्योहार वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. भारत में इसको लेकर कई संगठन विरोध का झंडा बुलंद कर देते है. हर साल वैलेंटाइन डे मनाने वालों के साथ मारपीट की जाती है. जुलूस निकाले जाते हैं, पार्क, मॉल्स पर विशेष नजर रखी जाती है तो कभी प्रेमी जोड़ों की शादी करा दी जाती है. इस बार भी इन सबका का सिलसिला जारी रहेगा. मध्यप्रदेश के सागर में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे का विरोध करते हुए लाठी-डडों पर तेल लगाया. इस दौरान ‘वैलेंटाइन डे मनाने वालों को जूते मारो सालों को’ और ‘जहां मिलेंगे बिट्टो-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना’ जैसे नारे भी लगाए गए.