रांची. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के कारण छात्रों ने 8 अप्रैल को सीएम आवास का घेराव को स्थगित कर दिया है। इसकी जानकारी छात्र नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है। छात्र नेता ने बताया है कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के कारण 8 अप्रैल को सीएम आवास का घेराव नहीं होगा। अब 17 अप्रैल को सीएम आवास का घेराव किया जाएगा। साथ ही 18 अप्रैल को मशाल जुलूस निकालेंगे और 19 अप्रैल को झारखंड को बंद किया जाएगा।
बता दें कि 60-40 नियोजन नीति के विरोध में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। इस कड़ी में 8 अप्रैल को सीएम आवास का घेराव करना था, लेकिन शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के कारण छात्रों ने सीएम आवास घेराव को स्थगित कर दिया है। अब 17 अप्रैल को सीएम आवास का घेराव होगा। बात दें कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का चेन्नई में इलाज के दौरान कल निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर आज पहुंचा है।