रांची : आग लगने से महिला समेत दो बच्चों की मौत हो गई है। घटना ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के बगदा का है। इस घटना की सूचना ठाकुरगांव थाना को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। हालांकि स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जतायी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।