तीन साल के बाद पलामू टाइगर रिजर्व में चहलकदमी करते एक बाघ दिखा. शुक्रवार को नार्थ डिवीजन के कुटकू रेंज में बाघ देखे जाने की पुष्टि पीटीआर के निदेशक कुमार आशुतोष और डिप्टी डायरेक्टर कुमार आशीष ने की है. ट्रैप कैमरे में देखा गया कि बाघ दो बैलों का शिकार करने के बाद पानी पी रहा था. उसकी उम्र लगभग 10 साल है. बाघ मंडल डैम के पास सांगली मदगड़ी के जंगलों में घूम रहा है. ट्रैकर टीम को बाघ की निगरानी करने को कहा गया है. गांव वालों को आसपास के जंगली इलाकों में नहीं जाने की हिदायत दी गयी है.