गढ़वा : आमजनों को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रति जागरूक करने हेतु जिला जनसंपर्क विभाग, झारखंड सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए वी०आर० युक्त एलईडी वाहन को आज समाहरणालय गढ़वा परिसर से उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा हरीझंडी दिखाकर रवाना किया गया। वीआर युक्त एलईडी वाहन जिले के विभिन्न पंचायतों एवं वार्डों में जाकर आमजनों को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रति जागरूक करेगा।
विभिन्न योजनाओं की डॉक्युमेंट्री मूवी के माध्यम से काफी सरल तरीके से फूलो झानो आशीर्वाद योजना, श्रमदान योजना, केसीसी योजना, हर राशन कार्ड योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना समेत अन्य योजनाओं से लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिससे आमजनों में सरकारी योजनाओं के प्रति जानकारी का अभाव न रहे और वह पूरी तरह से जागरूक होकर सरकारी योजनाओं का लाभ ले सके।
मौके पर उपायुक्त समेत उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, जिला जन संपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नीतीश कुमार निशांत, सहायक जन संपर्क पदाधिकारी अमित कुमार केसरी समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी द्वारा भी स्वयं वीआर ग्लासेज लगाकर योजनाओं की जानकारी और भी स्पष्टता पूर्वक आँखों के सामने देखी गई।