रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन ‘अल्लाह’ और ‘जय श्रीराम’ का मुद्दा उठा. बीजेपी विधायक भानू प्रताप शाही ने आरोप लगाया की गठबंधन की सरकार ‘अल्लाह’ के नाम पर छिपकर वोट मांगती है, जिसके पर मंत्री आलमगीर आलम ने नाराजगी जताई और कहा कि हमने ‘अल्लाह’ का नाम लिया ही नहीं लेकिन आप लोग तो ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाते हैं, हमने तो कभी आपत्ति नहीं जताई. भानू प्रताप यही नहीं रुके उन्होंने सीधे सीधे हेमंत सोरेन सरकार को अबतक की सबसे डरपोक सरकार बता दिया. इसपर सत्तापक्ष की तरफ से भी करारा जवाब मिला सत्तापक्ष के विधायक ने कहा की भानू प्रताप यूपीए सरकार में मंत्री रह चुके हैं, बीजेपी के खिलाफ लड़ते थे, घोटालों में नाम आने के बाद जांच की बात आई तो उधर चिपक गए. ऐसे में डरपोक कौन है सबको पता है.
ये भी पढ़ें: सदन में क्यों भिड़े विधायक चंद्रवंशी और मंत्री मिथिलेश ठाकुर ?