रांची: झारखंड विधासनभा के चौथे दिन प्रश्नकाल में जमकर हंगामा और नोकझोंक हुई. बीजेपी विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने मंत्री मिथेलेश ठाकुर के भाई पर दबंगई का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उने विधानसभा क्षेत्र में आने वाले नार्थ कोयल में टेंडर निकला था उसमें मंत्री के भाई विनय कुमार ठाकुर ने गुंडो के साथ पहुंचकर टेंडर डालने वाले का कागज फड़वा दिया, थाने में भी ये मामला दर्ज है. जिसपर मिथिलेश ठाकुर उखड़ गए और रामचंद्र चंद्रवंशी को चुनौती दी की उनके लगाए आरोप को सिद्ध करें नहीं तो विधायकी से इस्तीफा दें. अगर आरोप सही साबित होंगे तो वो इस्तीफा दे देंगे. जिसके बाद बीजेपी के विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे, नारेबाजी करने लगे. इधर मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि रामचंद्र चंद्रवंशी ने जो आरोप लगाए हैं उन्हें सबूत के साथ आना चाहिये, बिना तथ्य के आरोप लगाना सही नहीं है. हवा में बातें कर सदन नहीं चल सकता.
ये भी पढ़ें: बजट सत्र के चौथे दिन बीजेपी का प्रदर्शन, सीएम से इस्तीफे की मांग