कोरोना, बर्ड फ्लू के बाद भारत में एडेनोवायरस ने दस्तक दी है. पश्चिम बंगाल में एडेनोवायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में एडेनोवायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए बंगाल सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में एडेनोवायरस से अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि राज्य सरकार की ओर से इसका कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है. एडेनोवायरस को लेकर पश्चिम बंगाल के अलावा कई राज्य सरकारें भी अलर्ट पर आ गई हैं, और अस्पतालों में सुविधा को पुख्ता किया जा रहा है. एडेनोवायरस के लक्षण कोरोना वायरस के लक्षणों से काफी मिलते-जुलते हैं.
- सामान्य ठंड या फ्लू जैसे लक्षण
- बुखार
- गला खराब होना
- ब्रोंकाइटिस (फेफड़ों के वायु मार्ग की सूजन)
- निमोनिया (फेफड़े का संक्रमण)
- गुलाबी आंख (कंजंक्टिवाइटिस)
- तीव्र गैस्ट्रोएंटेराइटिस (पेट या आंतों की सूजन, दस्त, उल्टी, मतली और पेट दर्द का कारण बनता है)
- सूजी हुई लसीका ग्रंथियां
- नाक का बहना
ये भी पढ़ें: Bird Flu Alert : चिकेन के शौकीन हो जाएं सावधान, बर्ड फ्लू की जांच के लिए कोलकाता और दिल्ली से पहुंची टीम
वर्तमान में एडेनोवायरस से बचाव के किसी तरह की कोई वैक्सीन या ठोस इलाज मौजूद नहीं है. अगर किसी व्यक्ति में एडेनोवायरस के सामान्य लक्षण दिखाई देते हैं तो उसे घर पर ही आराम करने और कुछ खास तरह की दवाओं का सेवन करने की सलाह दी जाती है. अगर आपको या परिवार के किसी सदस्य में एडेनोवायरस के लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें. पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं ताकि शरीर हाइड्रेट रहे. दस्त या उल्टी होने पर ओआरएस का घोल पिएं. शरीर का तापमान सामान्य बनाए रखने की कोशिश करें. सांस संबंधी समस्या होने पर मास्क लगाकर बाहर जाएं. अपने हाथों को बार-बार धोएं और आवश्यकता पड़ने पर हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें.