रांची. प्रदेश में बढ़ती गर्मी को देखते हुए झारखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने सरकारी और निजी स्कूल के समय में बदलाव किया है। अब केजी से पांच तक के बच्चों के लिए सुबह 7 से 11 बजे तक ही कक्षाएं चलेंगी। यह आदेश 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक लागू रहेगा।
वहीं कक्षा 6 से ऊपर वाले विद्यार्थियों की कक्षा सुबह 7 बजे से 12 बजे तक चलेगी। वहीं भीषण गर्मी को को लेकर धूप में खेलकूद, प्रार्थना सभा और माध्यमिक भोजन का संचालन नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। यह आदेश 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक लागू रहेगा।