रांची : सचिवालय घेराव के दौरान हुए लाठीचार्ज को लेकर झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष व सांसद दीपक प्रकाश के नेतृत्व में शनिवार को एक शिष्टमंडल ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में दीपक प्रकाश ने कहा कि पूरे मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। इस संबंध में राज्यपाल से हस्तक्षेप का आग्रह किया गया है।
वहीं इस पूरे मसले पर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के पास अब कोई काम नहीं बचा है, इसलिए वे लोग इस तरह की हरकत कर रहें हैं।
‘बीजेपी कार्यकर्ताओं की आवाज को दबाने की कोशिश’
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी की ओर से पिछले 11 अप्रैल को सचिवालय घेराव का कार्यक्रम था। लेकिन राज्य सरकार की ओर से दमनकारी नीति अपनाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं की आवाज को दबाने की कोशिश की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के कुछ अधिकारी एक दल विशेष का कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे हैं। पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं को रांची आने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किया गया। वाहन जांच के नाम पर गाड़ियों को रोका गया। वाहन जांच के नाम पर कई नेताओं-कार्यकर्ताओं को घंटों थाना में बैठाया गया। इसके बावजूद बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता रांची पहुंचे। शांतिपूर्ण तरीके से घेराव प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया। आंसू गैस के गोले छोड़े गए।