रांची. आज सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर के सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल पेयजल मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर एवं कार्यक्रम के संयोजक चाईबासा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरमुख सिंह खोखर को साथ लेकर प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में विधानसभा कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला एवं झारखंड में समाज हित के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए उन्हें शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उन्हें एक ज्ञापन सौंप कर आमजन की सेवा के लिए जमशेदपुर के आसपास सरकारी परती जमीन उपलब्ध कराने एवं साथ ही लंगर हॉल यात्री निवास पर्यटन स्थल बनाने के लिए भी सरकारी परती जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री को झारखंड में सिखों को अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र नहीं मिलने की जानकारी दी। साथ ही जल्द से जल्द अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने का अनुरोध किया, ताकि सिख बच्चों को आरक्षण का लाभ मिल सके।
इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सारी बातों को ध्यान से सहानुभूति पूर्वक सुना और इन तीनों मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सिख समुदाय को अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र नहीं मिलने का मामला मेरे पास पहली बार सामने आया है। मुख्यमंत्री ने सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के नए प्रधान भगवान सिंह को चुने जाने पर उन्हें बधाई भी दी।
इस विशेष मौके पर झारखंड एवं सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह चेयरमैन गुरमीत सिंह संरक्षक गुरदीप सिंह पप्पू मीत प्रधान गुरमुख सिंह खोखर वाइस चेयरमैन गुरदयाल सिंह सीनियर मीत प्रधान निशान सिंह कुलविंदर सिंह डॉ. अमरजीत सिंह जगजीत सिंह गांधी रविंदर सिंह लखविंदर सिंह महासचिव अमरजीत सिंह मुख्य सलाहकार गुरचरण सिंह बिल्ला कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह सुखदेव सिंह बिट्टू सचिव हरदीप सिंह चनिया परमजीत सिंह विकी परमजीत सिंह रोशन एवं रौनक सिंह खोखर आदि कई लोग शामिल थे।
इस विशेष मौके पर झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को भी शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सेंट्रल कमेटी द्वारा ज्ञापन सौंपकर इन तीनों समस्याओं के निराकरण के लिए सहयोग देने का अनुरोध किया। इस पर मंत्री मिथिलेश कुमार सिंह ने सिख समुदाय को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।