रांची. ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू के पर्सनल प्राइवेट सेक्रेटरी उदय शंकर को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि ईडी ने उद शंकर के ठिकाने पर आज छापेमारी की है। इसके बाद उनसे पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लेने के बाद उदय शंकर को हिनू स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय लाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ईडी की छापेमारी में जमीन से जुड़े कई दस्तवेज और डिजिटल उपकरण मिले हैं। इसके अलावा उदय के फोन से भी कई लोगों से बात करने के सबूत भी मिले हैं। बता दें कि इस छापेमारी को लेकर गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया था। सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर कहा कि ‘रांची में कोई उदय भइया है, जिनके यहां ईडी का छापा पड़ा। राजा बाबू का सब कागज पत्तर, काली करतूत सबे मिल गया। इ का हो रहा है।’