रांची : रोजगार मेला के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लाख भर्तियों के क्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्र बांटे। इस योजना के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और संगठनों में भर्तियां की जा रही हैं। राजधानी रांची भी पूरे देश भर में 45 केंद्रों में से एक है। जहाँ आज 300 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक सीपी सिंह, विधायक समरी लाल, डीआरएम प्रदीप गुप्ता मौजूद रहे।
करीब 71 हजार युवाओं को मिली नौकरी
रोजगार मेले के जरिए जहां युवाओं को सशक्त बनाया जा रहा है, वहीं देश के विकास में उनकी भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है। इसी कड़ी में सुबह 10ः30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सरकारी पदों पर चयनित करीब 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
इन पदों पर होगी नियुक्तियां
देशभर से चुनी गई नई भर्तियां भारत सरकार के तहत विभिन्न पदों पर ज्वाइन करेंगी। इनमें ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट, सीनियर ड्राफ्ट्समैन, जेई/सुपरवाइजर, असिस्टेंट प्रोफेसर, टीचर, लाइब्रेरियन, नर्स, परिवीक्षाधीन अधिकारी, पीए, एमटीएस आदि शामिल हैं। नए भर्ती किए गए लोगों को कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा। कर्मयोगी विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नई नियुक्तियों के लिए एक ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स है।
2022 में हुई थी रोजगार मेले की शुरुआत
केंद्र सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से साल 2022 में रोजगार मेले की शुरुआत की थी। रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उम्मीद है कि रोजगार मेला आगे रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।