रांची. राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने आज देवघर में पूजा करने के उपरांत दुमका स्थित बाबा बासुकीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहां उन्होंने उपस्थित पत्रकारों से कहा कि भारत विविधताओं का देश है, यहाँ विभिन्न जाति, धर्म, सम्प्रदाय एवं भाषा के लोग रहते हैं, लेकिन आध्यात्मिक भावना के कारण कश्मीर से कन्याकुमारी एवं कच्छ से नार्थ-ईस्ट तक सभी एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग राज भवन तक नहीं पहुंच पाते हैं, उन लोगों तक उनकी पहुँच होगी।