रांची. मौसम विभाग ने एक बार फिर 26, 27 और 28 मार्च को राजधानी रांची सहित कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने बारिश का पूर्वानुमान में 26, 27 और 28 मार्च को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बारिश की संभावना जाहिर की है। इसे देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस दौरान 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। साथ ही बारिश की भी संभावना है।