जमशेदपुर : यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना है। कुर्मियों के अनिश्चितकालीन रोड-रेल चक्का जाम आज भी जारी है। जिसके कारण हावड़ा-मुंबई और हावड़ा-नई दिल्ली मार्ग पूरी तरह से प्रभावित है। आंदोलन के कारण पिछले तीन दिनों में दक्षिण-पूर्व रेलवे 207 ट्रेनों को रद्द कर चुकी है। शनिवार को भी टाटानगर से नई दिल्ली, मुंबई, पुणे, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार जाने वाली लंबी दूरी सहित पैसेंजर ट्रेनें रद्द हैं। शनिवार को भी रेलवे ने 72 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा कर दी है। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।
राजमार्ग पर लगी वाहनों की लंबी कतारें
कुर्मियों को अनुसूची जनजाति का दर्जा देने व उन्हें संविधान की आठवी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर कुर्मियों ने आद्रा डिवीजन के कुसतौर और खड़गपुर डिवीजन के खेमाशुली स्टेशन के रेलवे ट्रैक को जाम कर धरने पर बैठ गए हैं।
इसके अलावा, आंदोलनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-6 को भी जाम कर दिया है। इस वजह से राजमार्ग में भी वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। आंदोलन के कारण दक्षिण-पूर्व रेल प्रबंधन ने अधिकतर ट्रेनों को रद्द कर दी है।
पीछे हटने को तैयार नहीं आंदोलनकारी
आंदोलनकारी अपनी मांग को स्वाभिमान की लड़ाई बताते हुए पीछे हटने को तैयार नहीं है और पूरे मामले में पश्चिम बंगाल सरकार भी कोई ठोस पहल नहीं कर रही है। ऐसे में आंदोलन आगे कितने दिन चलेगा, यह कोई भी रेल अधिकारी स्पष्ट रूप से कहने की स्थिति में नहीं है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि उक्त मामला उनके संदर्भ का नहीं है। इसमें पश्चिम बंगाल सरकार को ही पहल करने की आवश्यकता है।
शनिवार को ये ट्रेनें हुई रद्द
बिहार के लिएर : दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस, टाटा-दानापुर एक्सप्रेस, ताम्बरम-जसीडीह एक्सप्रेस।
नई दिल्ली के लिए: पुरी-नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस।
छत्तीसगढ़, पुणे, मुंबई व अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन: शिरडी साई-हावड़ा एक्सप्रेस, पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस, उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस।
हावड़ा जाने वाली ट्रेन: हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस, हावड़ा-बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस, हावड़ा-बड़बिल-हावडा जनशताब्दी एक्सप्रेस, पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस।
रांची जाने वाली ट्रेन : रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर स्पेशल।
9 अप्रैल को रद्द रहेगी ये ट्रेनें
उत्तराखंड, नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड व ओडिशा जाने वाली ट्रेन: योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस।
खड़गपुर मंडल के खड़गपुर – टाटानगर रेल खंड के अंतर्गत खेमाशुलि स्टेशन एवं आद्रा मण्डल के आद्रा – चांडिल रेल खंड के अंतर्गत कुसतौर स्टेशन पर कुर्मी समाज द्वारा रेल पटरी पर दिनांक 05/04/2023 से जन आंदोलन की वज़ह से रांची रेल मंडल से परिचालित निम्नांकित ट्रेनें रद्द रहेंगी।
- ट्रेन संख्या 08641 आद्रा – बरकाकाना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (वाया – मुरी) यात्रा प्रारंभ दिनांक 08/04/2023 को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 08642 बरकाकाना – आद्रा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (वाया – मुरी) यात्रा प्रारंभ दिनांक 08/04/2023 को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 08695 बोकारो स्टील सिटी – रांची पैसेंजर स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 08/04/2023 को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 08696 रांची – बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 08/04/2023 को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 18085 खड़गपुर – रांची मेमू एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 08/04/2023 को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 18086 रांची – खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 08/04/2023 को रद्द रहेगी।