रांची : राजधानी रांची में अब सड़क के किनारे मांस-मछली की बिक्री नहीं होगी। इसके लिए नगर निगम ने लॉटरी के जरिए कई दुकानदारों को कोकर में दुकानों का आवंटन कर दिया है। दुकानों के लिए बड़ी संख्या में दुकानदारों ने आवेदन दिया था, लेकिन 74 मांस मछली विक्रेता को ही चबूतरा का आवंटन किया गया। कोकर के डिस्टलरी पुल के पास दुकानदारों को लॉटरी के जरिए चबूतरा अलॉट किया गया है। कार्यक्रम में रांची नगर निगम के मेयर आशा लकड़ा, उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय, पार्षद, सहित कई अधिकारी व लोग उपस्थित रहे।
लॉटरी के दौरान दुकानदारों ने जमकर किया हंगामा
हालांकि लॉटरी के दौरान कुछ दुकानदारों ने दुकान आवंटन नहीं होने पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि मांस मछली बिक्री के लिए मेरे पास लाइसेंस है। इसके बावजूद हमें दुकान आवंटित नहीं किया गया। इधर मेयर आशा लकड़ा ने लोगों से बातचीत करते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही लाइसेंस धारियों को दुकान आवंटित कर दिया जाएगा।