रांची. हेमंत सरकार के खिलाफ आज बीजेपी सचिवालय का घेराव कर रही है। वहीं शांती व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है। इस बीच बैरिकेडिंग को तोड़ने के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया। इसमें भाजपा नेता समेत कई को चोटें लगी है। वहीं बीजेपी के सांसद संजय सेठ समते कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है।