रांची : एसडीएम दीपक और सिटी एसपी शुभांसु जैन के नेतृत्व में बुधवार सुबह रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में औचक निरीक्षण किया गया। टीम में सिटी एसपी, सिटी डीएसपी, सदर डीएपी सहित कई अन्य अधिकारी शामिल रहे। छापेमारी के दौरन कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। वहीं इस छापेमारी से जेल में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया।
बता दें कि इससे पहले धनबाद और हजारीबाग स्थित जेलों में बंद गैंगस्टर्स मोबाइल सेलफोन के जरिए गिरोह ऑपरेट करने की खबर आयी थी। इसके बाद होटवार जेल में छापेमारी की गयी थी।
छापेमारी करने इस गाड़ी से पहुंचे थे सिटी एसपी
छापेमारी के लिए सिटी एसपी जिस गाड़ी से जेल पहुंचे थे उस गाड़ी का नंबर प्लेट पीले रंग की है। जबकि पीले नंबर प्लेट वाली गाड़ियों का इस्तेमाल केवल ऑटो रिक्शा, टैक्सी, ट्रक और बसों के लिए किया जाता है। इसका मतलब ये हैं कि किसी भी कमर्शियल यूज के लिए पीले नंबर प्लेट का उपयोग होता है। आप तस्वीर में देख सकते हैं पीले नंबर प्लेट लगी हुई है उसी के ठीक ऊपर सिटी एसपी का बोर्ड लिखा हुआ नजर आ रहा है।