रांची. झारखंड में जैक बोर्ड की मैट्रिक-इटनर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू हो गई है। इसको लेकर जैक बोर्ड की तरफ से पूरी तैयारी भी कर ली गई है। मैट्रिक-इंटक की परीक्षा के शुरू होने के साथ ही प्रशासन ने राज्य की राजधानी रांची के करीब 87 स्थानों पर निषेधाज्ञा लागू कर दी है, जो अगले 3 अप्रैल तक जारी रहेगी।
शराबबंदी के तहत किसी एक जगह पर 5 या उससे अधिक व्यक्तियों के जामवाड़े पर पाबंदी लगी है। अगर लोगों को एक जगह पर जमा होते देखा गया तो प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
बता दें, मैट्रिक-इंटर की परीक्षा का आज दूसरा दिन है और इसे लेकर परीक्षार्थियों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। पहले दिन परीक्षा देने के बाद भी परीक्षार्थी काफी खुश नजर आए। उन्होंने बताया कि परीक्षा अच्छी जा रही है।