Desk. सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों की याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने मामले में एफआईआर को लेकर दिल्ली पुलिस और सरकार को नोटिस जारी किया है। बता दें कि सात महिला पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। इस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है।
महिला पहलवानों की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और पीएस नरसिम्हन की पीठ ने सुनवाई की। पीठ ने इसे गंभीर मामला बताते हुए दिल्ली पुलिस और दिल्ल सरकार से एफआईआर दर्ज करने की खिलाड़ियों की मांग पर जवाब मांगा है। कोर्ट ने 28 अप्रैल को मामले की अगली सुनवाई तय की है।
चार दिन पहले 21 अप्रैल को पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोला दिया था। उसी दिन दिल्ली पुलिस में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर को लेकर शिकायत दी गई। खिलाड़ियों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया है। इसके बाद 23 अप्रैल को खिलाड़ी एक बार फिर से जंतर-मंतर पर धरना देने पहुंचे।