रांची. अरगोड़ा थाना क्षेत्र में न्यू एजी कॉलोनी कडरू में चोरों ने एक बंद घर का ग्रिल तोड़कर 70 लाख रुपए के जेवरात और 50 हजार रुपए कैश की चोरी कर ली है। इस संबंध में न्यू एजी को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 136बी में रहने वाले विजय कुमार (53) ने अरगोड़ा थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।